
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा श्री बंशीधर नगर:- सावन माह के पवित्र अवसर पर बंशीधर नगर के अधौरा गांव देवी मंदिर से 30 कांवरीयों का जत्था बाबा बैद्यनाथधाम, देवघर के लिए रविवार को बोलबम के जयघोष के साथ रवाना हुआ.
श्री बंशीधर नगर के समाजसेवी तारकेश्वर पांडे और शिवकुमार पासवान के द्वारा पूजा-अर्चना एवं अंगवस्त्र देकर रवाना किया गया.जत्था के रवाना होने से पूर्व कांवरीयों ने देवी मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की.इसके बाद स्थानीय बाबा बंशीधर मंदिर, राजा पहाड़ी और संकट मोचन मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी ने यात्रा का शुभारंभ किया.
कांवड़ियों में उत्साह और भक्ति का विशेष माहौल देखा गया. स्थानीय समाजसेवी तारकेश्वर पांडे और शिवकुमार पासवान ने कांवरीयों को सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह धार्मिक यात्रा श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है. बाबा बैजनाथ धाम सभी अधौरा और
जंगीपुर कांवरिया के अध्यक्ष विकास सिंह की देख रेख में रवाना हुई.मौके पर कांवरिया गप्पू शर्मा, पप्पू पासवान, पंकज कुमार, उर्फ पच्चू विष्णु कुमार, नानू बैठा, गोलू चंद्रवंशी ,सत्येंद्र शर्मा, सत्येंद्र कुशवाहा छोटू चंद्रवंशी, विकास चंद्रवंशी सहित अन्य कांवरिया बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए.