
जयपुर 28जुलाई
चौमूं क्षेत्र में बाबाअमरनाथ कावडिया संघ के तत्वावधान में श्री मालेश्वर धाम, म्हार कलां से 11 वीं विशाल कावड यात्रा के चौमूँ नगर में आगमन पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
इस ऐतिहासिक कावड़ यात्रा में हजारों लोगों ने कावड़ यात्रा में भागीदारी निभाई। वहीं विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओ और संगठनों ने स्वागत में पलक पावड़े बिछा दिए। कावड़ यात्रा में पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने भाग लिया।