
पिपरवार मे सीएसआर योजना के तहत सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर में बच्चों के बीच किया गया स्कूल बैग का वितरण।।
संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी
खलारी। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बीओसीएम पिपरवार में मंगलवार को कार्यक्रम आयोजित कर सीसीएल पिपरवार एरिया प्रबंधन के सौजन्य से सीएसआर योजना के तहत उपलब्ध कराए गए स्कूल बैग एवं कॉपी का वितरण किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी उपस्थित थी।मुखिया रीना देवी ने स्कूल के 150 से अधिक छात्र छात्राओं के बीच स्कूल बैग और कॉपी का वितरण किया।स्कूल बैग प्रकार बच्चों में खुशी की लहर देखी गई।इस संबंध में मुखिया रीना देवी ने बताया कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हर संभव मदद किया जाएगा सीसीएल पिपरवार एरिया प्रबंधन के द्वारा सीएसआर योजना के तहत स्कूलों में बांटे जा रहे स्कूल बैग और कॉपी एक सराहनीय कदम है।इससे स्कूल में पढ़ने वाले गरीब असहाय और निर्धन छात्र-छात्राओं का शिक्षा के प्रति मनोबल बढ़ेगा।उन्होंने कहा की शिक्षा को बढ़ावा देने के और गरीब छात्र-छात्राओं की मदद के लिए कोयंलाचल क्षेत्र के लोगों को भी आगे आकर मदद करने की जरूरत है। उन्होंने स्कूल में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को मेहनत के साथ बेहतर शिक्षा प्राप्त कर अपने स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्रधानाध्यापक लालू उराव, शिक्षक रोहित कुमार गुप्ता, सुरेन्द्र पाण्डेय,सरोज राय, तरुण कुमार देव,विष्णुकांत पाठक,आदर्श कुमार,अजेश पांडेय,राकेश तिवारी,बबन सिंह,रेखा दास गुप्ता,बिंदु सिंह यादव,कुमारी अंशु, आंचल कुमारी सहित स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही।इस मौके पर स्कूल के बच्चे भी मौजूद थे।