
हरदोई। प्रस्तावित फोर लेन सड़क की स्वीकृति का श्रेय लेने की होड़ जारी है। सिनेमा चौराहा पर महाराणा प्रताप और गौतम बुद्ध की मूर्तियों की स्थापना का प्रस्ताव है, नगर सीमा के अंदर पिहानी चुंगी से लेकर खेतुई तक प्रस्तावित फोर लेन सड़क की स्वीकृत का श्रेय लेने की होड़ समाप्त नहीं हुई है। एक नया पेंच सामने आ गया है। सिनेमा चौराहा पर महाराणा प्रताप और गौतम बुद्ध की मूर्ति का प्रस्ताव भेजा गया है। वही लखनऊ चुंगी पर नरसिंह भगवान की मूर्ति और महाराजा अग्रसेन की मूर्ति का प्रस्ताव भेजा गया है। हालांकि संस्कृति निदेशालय द्वारा जिला प्रशासन से मूर्तियों की स्थापना के मामले में अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए जाने के मामले में जिला प्रशासन ने उच्चतम न्यायालय के एक आदेश का हवाला देते हुए खुद को किनारे कर लिया है। नगर के तिराहों चौराहों को सुंदर बनाने के लिए नगर पालिका की बैठक में शहर के सिनेमा चौराहा पर वीर शिरोमणि राणा प्रताप, लखनऊ चुंगी पर महाराजा अग्रसेन और जिंदपीर चौराहा पर मदारी पासी की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव पारित होता है। साथ ही सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू 28 मार्च को शासन को एक पत्र लिख कर सिनेमा चौराहा पर महाराणा प्रताप की मूर्ति लगाने के लिए पत्र लिखा।
इस प्रस्ताव के साथ ही प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने 30 दिसंबर को शासन को पत्र लिख कर लखनऊ चुंगी पर नरसिंह भगवान की मूर्ति लगाने के लिए पत्र लिखा। शासन ने मूर्ति लगाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी थी।
इसके बाद फरवरी माह में राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल ने सिनेमा चौराहा पर गौतम बुद्ध की प्रतिमा लगाने के लिए संस्कृति निदेशालय को एक पत्र लिखा। बहरहाल दोनो ही पत्रों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन से इसको लेकर रिपोर्ट मांगी गई है। बहरहाल जिला प्रशासन ने 2013 के उच्चतम न्यायालय के आदेश जिसमें राज्य सरकार सार्वजनिक सड़कों, फुटपाथों, एवं अन्य सार्वजनिक उपयोगिता वाले स्थानों पर किसी भी मूर्ति की स्थापना या किसी संरचना के निर्माण की कोई अनुमति नहीं देगी का हवाला देते हुए मामले से किनारा कर लिया है।