
दिनांक 23/05/2025को वादिनी के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया की एक लड़का इनके मोबाइल नंबर पर फोन करके परेशान करता है l बात करने से मना करने पर रास्ते मे गली गलौज एवं जान मारने की धमकी देता है l
इस सम्बन्ध मे टिकारी थाना कांड संख्या 237/25दिनांक 23/05/2025दर्ज कर अनुशंधान प्रारम्भ किया गया l टिकारी थाना द्वारा लंबित कांड मे वांछित /फरार अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष छापेमारी अभियान के अंतर्गत इस कांड मे संलिप्त बबलू कुमार पिता महेश कुमार गुप्ता सा रिकाबगंज थाना टिकारी जिला गया को गिरफ्तार कर अग्रतर कारबाई की जा रही है l
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़