A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगढ़वाझारखंडदेशमौसममौसम और स्वास्थ्यराजनीति और प्रशासनलाइफस्टाइलवन और पर्यावरणव्यापारसबसे हाल की खबरें

सगमा:मकरी के जंगल में मिला नवजात बच्चे एक बार फिर हुई मां की ममता शर्मसार,नवजात बच्चे देखने वालो की उमड़ी भीड़

सगमा:झाड़ी में मिला नवजात एक बार फिर हुई मां की ममता शर्म सार ।हैरान करने वाली उक्त घटना सगमा प्रखंड के मकरी गांव से आया है ।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा सगमा:झाड़ी में मिला नवजात एक बार फिर हुई मां की ममता शर्म सार ।हैरान करने वाली उक्त घटना सगमा प्रखंड के मकरी गांव से आया है ।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड के मकरी गांव निवासी चंदन बैठा घर के नजदीक यूके लिप्टश के जंगल में सुबह आठ बजे शौच के लिए जा रहे थे इसी बीच झाड़ी से बच्चा रोने का आवाज आया तो उन्होंने डरते हुए झाड़ी के पास गए तो देखा की एक नवजात बच्चा रो रहा है इसे देखते ही उन्होंने गांव निवासी बीरबल पंचायत के मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा को फोन कर सूचना दी इसके

बाद मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा ने कहा की बच्चे को लेकर मेरे घर आ जाइए मैं अभी बाहर में हुं मै घर पहुंच रहा हूं इसके इसके बाद नवजात बच्चे को मुखिया के घर लाया गया ओही मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा के दरवाजे पर बच्चा देखने वालो की भारी भीड़ इकट्ठा हो चुका था भीड़ को देखते हुए मुखिया ने इसकी सूचना धुरकी थाने को दिया इस सूचना के बाद धुरकी थाने के ए एस आई सुनील कुमार मुखिया के घर पहुंचकर वस्तु स्थिति के जानकारी लेते हुए उक्त नवजात को मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा को लिखित रूप से बच्चे की देख भाल के लिए जिमवारी दी है अभी बच्चा मुखिया के पास स्वास्थ्य रूप से रखा गया है इधर बच्चे को गोद लेने के लिए लंबा लाइन लगा हुआ है बताते चले की नवजात बालक है उसका वजन अभी दो किलो को सौ ग्राम तथा बिलकुल स्वास्थ्य अवस्था में है

Back to top button
error: Content is protected !!