
सीधी। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीधी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से गुन्जारी लाल तिवारी प्रभारी शाखा प्रबन्धक एवं प्रभारी जिला नोडल अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आनंद सिंह उर्फ ददुआ निवासी भदौरा, जिला सीधी ने शिकायत की है। शिकायत में कहा गया है कि गुन्जारी लाल तिवारी प्रभारी शाखा प्रबन्धक एवं प्रभारी जिला नोडल अधिकारी के पद पर पदस्थ रहते हुए भी बैंक में उनकी आईडी जिसका नम्बर 344 है किन्तु चालु नहीं की जाती है क्योकि उन्हे हमेशा अपने व्यक्तिगत कार्य से समय नहीं मिलता व हमेशा बैंक में दोपहर 03 बजे के बाद भी उपस्थित होते है। अपने जगह पर किसी अन्य कर्मचारी की शाखा प्रबन्धक की आईडी चालु करवाते है जबकि अन्य शाखाओं में शाखा प्रबन्धक की आइडी उनकी स्वयं की चलती है वह सब समय से उपस्थित होते है। ऐसी स्थिति में मुख्यालय जैसी शाखा वैढ़न में शाखा प्रबन्धक पद पर बने रहना अशोभनीय है और श्री तिवारी की आईडी 344 तब लॉगिन होती है जब श्री तिवारी को कोई भ्रष्टाचार करना होता है जिसका जिता-जागता उदाहरण यह है कि श्री तिवारी के द्वारा शाखा अन्तर्गत संचालित समितियां जैसे परसौना, तियरा, नवानगर, उर्ती, बैढ़न, गहिलरा के शासकीय उचित मुल्य के दुकानों के खातों से राशि बिना समिति के प्रस्ताव बिना चेक एवं बगैर प्रधान कार्यालय की अनुमति के डिफरेन्स खाता खोलकर जिसका खाता क्रमांक 1860001140766 में करोड़ों रूपये जमा करते है। फिर हिरालाल शाह निवासी ग्राम ओरगाई (पिपराकुरंद) जिला-सिंगरौली का फर्जी खाता अपने शाखा बैढ़न में रूपये 500 रूपए मात्र से दिनांक 18 जुलाई 2022 को खोलते है और दिनांक 30 अगस्त 2022 को कार्यालीन समय सुबह 10.30 मिनट से सायं 05.30 मिनट तक गंगा प्रसाद शाहु पर्यवेक्षक की आइडी 305 शाखा प्रबन्धक के तौर पर चलती है और जब गंगा शाहु अपनी आइडी 305 सायं 05.30 बजे बन्द कराकर वापस घर जाते तब 05.30 के बाद गुन्जारी लाल तिवारी बैंक में उपस्थित होते है एवं अपनी आईडी 344 लॉगिन करते है और डिफरेन्स खाता क्रमांक 186001140766 से रुपये 34107793.00 मात्र हिरालाल शाहु के खाता क्रमांक 186002002247 में फर्जी एफ.डी. बनाकर भुगतान दिखा देते है फिर उसी राशि को रूपये 34107793 मात्र दिनांक 02 सितंबर 2022 को करेक्शन दिखाकर खाता क्र. 186002015756 में ट्रान्सफर कर गवन किया जाता है। उक्त राशि रूपये 34107793 की गवन में अमित सिंह परिहार तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीधी का भी गवन में बहुत बड़ा योगदान रहा ऐसे कई भ्रष्टाचार शाखा-बैढन में किया गया है जो जांच का विषय है।