[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकृषिटेक्नोलॉजीमनोरंजनलाइफस्टाइल

धुरकी: खुटिया पंचायत सचिवालय में घंटो तक फहरता रहा उल्टा तिरंगा झंडे,ग्रामीणों नें कहा तिरंगा झंडे का हुआ अपमान

धुरकी :प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत भवन परिषद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक गंभीर लापरवाही सामने आई

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा धुरकी :प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत भवन परिषद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक गंभीर लापरवाही सामने आई। जानकारी के अनुसार पंचायत भवन के प्रांगण में आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान तिरंगा झंडा को उल्टा फहराया गया। यह घटना पंचायत मुखिया नजारा बीबी की मौजूदगी में हुई, और करीब एक घंटे तक झंडा उल्टा लहराता रहा।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह झंडोत्तोलन के समय झंडा लगाने के दौरान सही दिशा पर ध्यान नहीं दिया गया। तिरंगे का केसरिया रंग नीचे और हरा रंग ऊपर की ओर था, जो भारतीय ध्वज संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। कार्यक्रम में मौजूद ग्रामीणों ने भी यह बात नोटिस की, लेकिन तुरंत किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिलाया। लगभग एक घंटे बाद कुछ लोगों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद झंडे को सही दिशा में लगाया गया।

 

भारतीय ध्वज संहिता के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज को सम्मानपूर्वक और सही तरीके से फहराना अनिवार्य है। उल्टा फहराना न केवल लापरवाही है बल्कि राष्ट्रीय सम्मान से जुड़ा गंभीर मामला भी माना जाता है। ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर नाराज़गी जताई और कहा कि पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों को इस तरह की गलती नहीं करनी चाहिए।

 

मुखिया नजारा बीबी से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने इसे अनजाने में हुई गलती बताया और कहा कि किसी तरह की अपमानजनक मंशा नहीं थी। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगे से ऐसे आयोजनों में पूरी सावधानी बरती जाएगी।

 

इस संबंध में खुटिया पंचायत सेवक देवकांत मेहता ने बताया कि तिरंगे झंडे को उल्टा फहराया गया था, लेकिन मै पंचायत सचिवालय झंडेरोहण के बाद पहुँचे थे पहुंचने के बाद तिरंगे को उल्टा फरते देखा तो तिरंगे झंडे को सही कराया गया।

 

यह घटना स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गई है और लोग इसे प्रशासनिक लापरवाही का उदाहरण मान रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि राष्ट्रीय प्रतीकों के सम्मान को लेकर जनप्रतिनिधियों को उचित प्रशिक्षण और जागरूकता होनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा न हो।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!