
पार्षद जय वशिष्ठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और अध्यक्ष महोदया रिद्धि सिद्धि मंडल दीपा नाथावत के नेतृत्व और बृहस्पति धाम मंदिर के महन्त श्नरेन्द्र महाराज के सानिध्य और आशीर्वाद से हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा अभियान के तहत आज सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आत्मनिर्भर आदर्श एवं मॉडल वार्ड नंबर 81 जयपुर नगर निगम ग्रेटर में वार्ड में स्थित मन्दिरो , पार्कों , धार्मिक संस्थाओं , सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओ में झण्डारोहण किया गया और वार्डवासियों को 1100 झण्डो का वितरण किया गया ।
पार्षद जय वशिष्ठ ने बताया कि महन्त नरेन्द्र महाराज , अध्यक्ष दीपा नाथावत , दिव्यांग रसोई सीईओ समीक्षा जैन और वार्ड में स्थित विकास समितियों , मन्दिर समितियों , पार्क समितियों , शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारी कर्मचारी , मार्निंग वॉकर क्लब के सदस्यगण , नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी एवं मौजूद सम्मानित सदस्यों द्वारा वार्ड में स्थित रघु विहार पार्क , श्रीराम पार्क जैन मंदिर शान्ति नगर
, शांतेश्वर महादेव मंदिर शान्ति नगर , पार्षद कार्यालय रघु विहार , शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और बृहस्पतिधाम मन्दिर पृथ्वीराज नगर राज नगर में झण्डारोहण किया गया सभी ने राष्ट्रगान और भारत माता की जय एवं वन्दे मातरम् के नारों के साथ 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर्व को धूमधाम से मनाया एवं 1100 झण्डे वितरित किए एवं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया ।