
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट
गाजीपुर। कलेक्ट्रेट परिसर गाजीपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 7:30 बजे स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई, जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुई।
पूर्वान्ह 8 बजे जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ वातावरण को देशभक्ति से ओतप्रोत कर दिया। इसके बाद बच्चों में मिठाइयाँ बाँटी गईं और “एक पेड़ माँ के नाम–2.0” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि “आज हम 15 अगस्त 2025 को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। यह अवसर हमें लंबे संघर्ष और बलिदान के बाद प्राप्त हुआ है। इस दिन हमें न केवल राष्ट्र की एकता, अखंडता और साम्प्रदायिक सौहार्द को अक्षुण्ण बनाए रखना है, बल्कि भाईचारे और सर्वधर्म सम्भाव की भावना को भी मजबूत करना हमारा कर्तव्य है।”
उन्होंने कहा कि यह दिन उन सभी ज्ञात–अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों को स्मरण करने का है, जिनके बलिदान से हमें आजादी मिली। जिलाधिकारी ने हर घर तिरंगा अभियान में जनपदवासियों की उत्साहपूर्ण सहभागिता की सराहना करते हुए कहा कि नई पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम और राष्ट्रीय ध्वज के महत्व से अवगत कराना आवश्यक है।
कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्रम और मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) दिनेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर समेत कलेक्ट्रेट के अधिकारी–कर्मचारी उपस्थित रहे।