
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्ट
गाजीपुर। जनपद में 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के उमंग के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह का आयोजन ऑडिटोरियम परिसर पीरनगर में हुआ, जहां मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण, हज और मुस्लिम वक्फ बोर्ड मंत्री, उ.प्र. सरकार) ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारों से वातावरण गूंज उठा।
मंत्री ने सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों और विकास कार्यों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और उसकी सराहना भी की। तत्पश्चात ऑडिटोरियम सभागार में दीप प्रज्ज्वलन कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और लूर्दस कॉन्वेंट इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत और रंगारंग प्रस्तुतियां दीं।
ओमप्रकाश राजभर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिजनों और खिलाड़ियों को माल्यार्पण, अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने महारानी लक्ष्मीबाई, वीर अब्दुल हमीद और रामउग्रह पांडेय सहित वीर सपूतों को नमन किया। उन्होंने महिला शिक्षा व सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा, “बेटा पढ़ता है तो एक परिवार सुधरता है, लेकिन बेटी पढ़ती है तो दो परिवार सुधरते हैं।”
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में शिक्षा व विकास के क्षेत्र में हुए कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना साकार होगा।
राज्यसभा सांसद संगीता बलवंत ने कहा कि गाजीपुर वीर सपूतों की धरती है और यहां के जवान देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर करते हैं। विधायक जखनियां बेदीराम, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह और नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल ने भी अपने संबोधन में शहीदों के बलिदान को याद किया।
जिलाधिकारी गाजीपुर ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी हमें सहजता से नहीं मिली, बल्कि अनगिनत बलिदानों के बाद हासिल हुई है। उन्होंने “हर घर तिरंगा” अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि 2 से 15 अगस्त तक चले तीन चरणों के अंतर्गत जनपद में लाखों तिरंगे फहराए गए, रैलियां, प्रतियोगिताएं और प्रकाश व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने सभी अतिथियों, स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों, शहीद परिवारों, विद्यार्थियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एमएलसी प्रतिनिधि डॉ. प्रदीप पाठक, सुभासपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राजभर, अपर जिलाधिकारी दिनेश कुमार, उपजिलाधिकारी मनोज पाठक, परियोजना निदेशक दीन दयाल वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चंद्र सरोज, पर्यटन अधिकारी आर.के. मार्या समेत जिले के समस्त अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि, प्रबुद्धजन और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।