[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

छात्रों के जोशीले कार्यक्रमों ने बांधा समां, मुख्य अतिथि डॉ. सानंद सिंह ने दिया प्रेरक संबोधन

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज

गाजीपुर। सत्यदेव इंटरनेशनल स्कूल, सागापाली में 15 अगस्त 2025 को भारत का 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय का पूरा परिसर तिरंगे की फहराहट और देशभक्ति के गीतों से गूंज उठा। छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सत्यदेव ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के प्रबंध निदेशक डॉ. सानंद सिंह ने कहा कि “नया भारत किसी से डरता नहीं, बल्कि दुगुनी ताकत से जवाब देता है।” उन्होंने ऑपरेशन सिंधु का उल्लेख करते हुए बच्चों को प्रेरित किया और कहा कि ग्रामीण अंचल के बच्चे ही आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करेंगे।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक सुमन सिंह, प्रधानाचार्य अक्षय उपाध्याय एवं सीसीए समिति को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नरेंद्र देव सिंह और रविन्द्र प्रताप सिंह उपस्थित रहे, जबकि डा. राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज के निदेशक प्रमोद सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

समापन पर प्रबंधक सुमन सिंह ने बच्चों को स्वतंत्रता दिवस का महत्व समझाया और शानदार प्रस्तुतियों के लिए साधुवाद दिया। प्रधानाचार्य अक्षय उपाध्याय ने अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।

पूरे आयोजन की भव्यता, अनुशासन और सृजनशीलता ने न केवल अतिथियों बल्कि अभिभावकों का भी दिल जीत लिया। अंत में भारत माता के जयकारों और तिरंगे को सलाम के साथ समारोह का समापन हुआ।

इस मौके पर विद्यालय परिवार के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी – विश्वजीत स्वाइन, प्रवीण तिवारी, सुमैया, शिफा, नूतन, आकाश, लक्ष्मी, वंदना, आकांक्षा, प्रतिभा, गीता सहित सभी मौजूद रहे।

[yop_poll id="10"]

Jitendra Maurya

Vande Bharat Live Tv News Ghazipur Uttar Pradesh India
Back to top button
error: Content is protected !!