[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

अवैध असलहा दिखाकर धन उगाही मामले में मुकदमा दर्ज

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। अवैध असलहा दिखाकर धन उगाही मामले में मुकदमा दर्ज।।

बस्ती।। अवैध असलहा दिखाकर 50 हजार रूपये मांगने, न देने पर गोली मार देने के धमकी मामले में कोतवाली पुलिस ने 21 अगस्त को पुलिस उप महानिरीक्षक के निर्देश पर दो युवकों के विरूद्ध बी.एन.एस. की धारा 308 (4) और 351 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

इस मामले में कलवारी थाना क्षेत्र के कुसौरा निवासी अशफाक अली ने पुलिस अधीक्षक और डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाया था। तहरीर में अशफाक अली ने कहा है कि रविवार 11 अगस्त को लोहिया मार्केट ए-3 के सामने आदित्य नाम का एक व्यक्ति जीने पर खड़ा होकर सीने पर कट्टा तान दिया और कहने लगा कि अंकित भैया ने कहा था पैसा देने के लिये। तुम मुझे 50 हजार रूपये दे दो नहीं तो गोली मार देगे। हम चार लोग हैं, चारों के पास कट्टा है। किसी को बताओगे तो जान से मार देंगे। तुम्हारे घर पर चढ कर गोली चलायेंगे। कुसौरा निवासी अशफाक अली ने पत्र में कहा था कि उसकी जान को खतरा है। कोतवाली पुलिस ने आदित्य, अंकित पाण्डेय पता अज्ञात और दो अन्य के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करने के साथ ही मामले की जांच कर रही है। 

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!