
अविरल सविता (उन्नाव) : जनपद उन्नाव के ग्राम देवारा कलां में गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचम गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है विघ्नहर्ता श्री गणेश का दरबार पूरे भव्यता और श्रद्धा भाव के साथ सजाया गया। देवारा कलां बाजार के पास बने विशाल पंडाल में गणपति बप्पा की सुंदर प्रतिमा विराजमान की गई। प्रतिमा स्थापना के समय गांव और आस-पास के क्षेत्रों से आए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उम
मूर्ति स्थापना के अवसर पर ढोल-नगाड़ों, शंखनाद और घंटियों की गूंज ने पूरे क्षेत्र को भक्तिमय बना दिया। “गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूर्ति मोरया” के जयकारों से गांव का कोना-कोना गूंज उठा। बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी गणपति बप्पा के दरबार में शामिल होकर भक्ति रस में सराबोर हो गए।
पूजन की विधि-विधान से संपन्न हुआ शुभारंभ :
गणेश प्रतिमा स्थापना से पहले पंडाल में कलश स्थापना, मंडप पूजन और गणेश आवाहन मंत्रोच्चार किया गया। पंडित जी ने वेद मंत्रों के बीच षोडशोपचार पूजन संपन्न कराया। गणपति जी को स्नान, वस्त्र, पुष्प, चंदन, धूप-दीप और नैवेद्य अर्पित किया गया। मोदक और लड्डू का विशेष भोग लगाकर आरती और मंगल गीत गाए गए। महिलाओं ने पारंपरिक गीत गाकर पूजा का महत्व और बढ़ाया।
भक्ति और उत्सव का संगम :
स्थानीय युवाओं ने पंडाल की आकर्षक सजावट की, जहां रोशनी और फूलों से सजे दरबार ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिदिन सुबह-शाम आरती, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा भव्य झांकियों को भी आयोजन किया जाएगा |
श्रद्धालुओं का कहना है कि विघ्नहर्ता श्री गणेश के आगमन से गांव में सकारात्मक ऊर्जा, सुख-समृद्धि और धार्मिक आस्था का संचार हुआ है।
देवारा कलां में गणेश चतुर्थी न केवल भक्ति का पर्व है बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समृद्धि का भी अद्भुत संगम बन गई है। आपको बता दें 4 सितम्बर दिन गुरुवार को भव्य शोभायात्रा, नृत्य, ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के बीच गणपति बप्पा का जल विसर्जन होना सुनिश्चित हुआ |
“गणेश जी का नाम लो, हर मुश्किल आसान हो जाएगी,
बप्पा की कृपा बरसेगी, ज़िंदगी मुस्कान हो जाएगी। “
🙏गणपति बप्पा मोरया🙏