
सीकर. नगर परिषद सीकर द्वारा नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी, तथा आमजन के सहयोग से स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत माधव सागर तालाब में साफ़—सफाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान में सभी ने मिलकर श्रमदान कर माधव सागर की सफाई की। अभियान में सभी ने सीकर को स्वच्छ रखने तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की शपथ ली तथा आमजन से भी सीकर को स्वच्छ रखने तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
आयुक्त ने सभी को अपने घरों मे सुखा व गीला कचरा अलग—अलग करने व गीले कचरे से घरों में खाद बनाने के लिए व स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने, क्लीन सीकर मूवमेंट के उद्देश्य के बारे में बताया साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव एवं प्लास्टिक के प्रतिबंधित उत्पादों की जानकारी देकर, कपडे एवं जूट के थैलों का प्रयोग करने के बारे में बताया। कार्यक्रम में नगर परिषद के अधिकारी, कर्मचारी तथा शहर के गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।