

🟥 🔴 “ऑपरेशन सवेरा” के तहत सहारनपुर पुलिस की बड़ी सफलता! थाना नकुड़ पुलिस ने नशा तस्कर परवेज को किया गिरफ्तार — 50 ग्राम अवैध स्मैक, ₹2100 नकद और इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद — प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार त्यागी के नेतृत्व में चली दबिश से नशा माफिया में मचा हड़कंप 🔴 🟥
सहारनपुर। — डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” के तहत सहारनपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। थाना नकुड़ पुलिस टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर दबिश देते हुए एक सक्रिय नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 50 ग्राम अवैध स्मैक, ₹2100 नगद राशि और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान परवेज पुत्र जरीन निवासी ग्राम पथरवा थाना बेहट, जनपद सहारनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे समय से स्मैक की तस्करी में लिप्त था और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से नशे की सप्लाई करता था। प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष कुमार त्यागी के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक नीरज कुमार, मुख्य आरक्षी प्रवेश कुमार (है0का0 464) और वरणकार सिंह (है0का0 650) की टीम ने ग्राम चढ़ाव के बाहर जिन्दा हसन के आम के बाग में छापेमारी कर उसे पकड़ा।
थाना नकुड़ पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा संख्या 513/25 धारा 8/21 NDPS Act के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में नशा आपूर्ति से जुड़े कई अहम सुराग मिलने की संभावना है। उसके FORWARD और BACKWARD लिंक की जांच शुरू कर दी गई है ताकि इस अवैध कारोबार से जुड़े अन्य तस्करों तक भी पहुंचा जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी नकुड़ के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई से नशे के कारोबारियों में भय और सतर्कता का माहौल बन गया है। डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र ने टीम को सराहना करते हुए कहा कि “ऑपरेशन सवेरा का उद्देश्य नशे के अंधकार से समाज को मुक्त कर जीवन के उजाले की ओर ले जाना है।”
पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में नशे का कारोबार होता दिखे तो तत्काल सूचना पुलिस को दें ताकि अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा सके।
📍एलिक सिंह, संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़, सहारनपुर














