
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। भानपुर समाधान दिवस: खाली कुर्सियां, अधिकारी मोबाइल में व्यस्त:जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 52 शिकायतें, मौके पर सिर्फ 3 का निस्तारण।।
06 दिसंबर 25, उत्तर प्रदेश।
बस्ती के भानपुर तहसील में जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 52 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से केवल 3 का मौके पर निस्तारण हो सका। इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर ज्यादातर कुर्सियां खाली दिखाई दीं और कई अधिकारी मोबाइल फोन में व्यस्त नजर आए।
प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक 38 मामले राजस्व विभाग से संबंधित थे। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग से 5, विकास विभाग से 8, नगर पंचायत से 3 और कृषि विभाग से 1 शिकायत दर्ज की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त जनशिकायतों का निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों से शिकायतकर्ताओं से सहजता से बात करने, उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनने और स्थलीय मुआयना कर समाधान करने को कहा। जिलाधिकारी ने भूमि संबंधी मामलों को प्राथमिकता से निपटाने तथा शिकायतकर्ताओं से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क कर संतुष्टि सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
समाधान दिवस में असनहरा निवासी अरुन कुमार पुत्र बजरंगी लाल ने गांव में बंदरों के आतंक की शिकायत की। उन्होंने बताया कि बंदर फसलों को नष्ट कर रहे हैं और लोगों को घायल भी कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने बंदरों को पकड़वाने की मांग की। निबिया निवासी रामदास पुत्र वंशराज ने अपने गांव की गडही और बजर की जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जे की शिकायत दर्ज कराई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बस्ती अभिनंदन, एसडीएम भानपुर हिमांशु कुमार, तहसीलदार भानपुर पंकज कुमार, नायब तहसीलदार कृष्ण मोहन यादव, पूर्ति निरीक्षक कुलभूषण सिंह, थाना प्रभारी सोनहा चंदन कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।





















