A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

न्यूज कबर करने गए एक स्थानीय पत्रकार को भू माफियाओं ने दी जान से मारने की धमकी।

अयोध्या
जिले के तारुन क्षेत्र ग्राम सभा मितनपुर माजरा भिखीपुर झालिहा मैं चारागाह की भूमि पर अवैध रूप से कई वर्षों से कब्जा कर रखे थे। जिस पर बाबा का बुलटोजर जाकर अतिक्रमण हटाया। तो वही कवरेज करने गए पत्रकार को भूमाफियाओं द्वारा जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिसकी लिखित शिकायती पत्र देते हुए पत्रकार ने स्थनीय पुलीस से न्याय की गुहार लगाई है । मामला भिखीपुर झालिहा का है जहां पर चारागाह की जमीन गाटा संख्या 435 436 439 रखवा लगभग 7 बीघा जमीन पर अवैध रूप से इसी गांव के रहने वाले माफिया अतुल वर्मा उर्फ अभिषेक वर्मा पुत्र गण रामकिशोर वर्मा के द्वारा जमीन पर बुवाई जुताई का कार्य पिछले कई वर्षों से करते चले आ रहे थे जिसकी शिकायत इसी गांव के रहने वाले अमरजीत शर्मा द्वारा चारागाह की जमीन को मुक्त करने के लिए शासन प्रशासन से लेकर लगाई न्याय की गुहार प्रशासन सभी पहलुओं को देखते हुए तुरंत कार्यवाही करने का आदेश पारित किया और उप जिला अधिकारी के निर्देशानुसार नायब तहसीलदार रामखेलावन के नेतृत्व में राजस्व टीम व पुलिस बल के साथ चारागाह की जमीन पर बाबा का बुलडोजर लेकर सीधा पहुंचे और अवैध रूप से की गई बुवाई जुताई की फसल को नष्ट कर दिया गया साथ में राजस्व टीम द्वारा संबंधित थाना तारुन को लिखित प्रार्थना पत्र देकर भूमाफियाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का एप्लीकेशन क्षेत्रीय लेखपाल सुरेंद्र वर्मा द्वारा दे दिया गया इससे पहले राजस्व टीम वह पुलिस बल के साथ दिनांक 14/10/2025 को चारागाह की भूमि पर लाल झंडी गाढकर विपक्षी को अवगत कराया गया कि अब चारागाह की भूमि पर बुवाई जुताई नहीं होनी चाहिए और जो फसल इसमें लगी है उसको भी मना किया गया काटने से लेकिन अतुल वर्मा व अभिषेक बर्मा द्वारा प्रशासन के मना करने के बावजूद कानून को ताख पर रखकर फसल को काट ले गए।और चारागाह की जमीन पर बुवाई जुताई कर दिए थे जिसकी शिकायत अमरजीत शर्मा द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर और जिलाधिकारी महोदय को लिखित एप्लीकेशन देखकर भू माफिया द्वारा चारागाह की जमीन को मुक्त करने के लिए लगाई थी न्याय की गुहार अब देखना या है कि पुलिस प्रशासन भूमि माफिया के खिलाफ कड़ा रुख अपनाती हैया नही यह भी एक यक्ष प्रश्न है।

Back to top button
error: Content is protected !!