A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों की गुंडागर्दी

गुरुवार 11 दिसंबर का है... यह बस भरतपुर से मथुरा के लिए चली.. इसमें एक यात्री ने कंडक्टर से मथुरा का टिकट लिया और 500 रुपए दिए.... कंडक्टर ने यात्री को बकाया पैसे नहीं दिए और उसे टिकट पर लिख दिया... करीब 425 होंगे.. जब यात्री ने मथुरा पहुंचने के बाद अपने पैसे कंडक्टर से मांगे तो उसने गोवर्धन चौराहे पर पैसा देने के लिए कहा...लेकिन यात्री को उससे पहले ही उतरना था.. इसी बात पर कंडक्टर यात्री के साथ गाली गलौज करने लगा.. जब यात्री ने कंडक्टर का विरोध किया तो कंडक्टर और ड्राइवर दोनों ने मिलकर यात्री की जमकर पिटाई की। जिसमें कई जगह यात्री को गंभीर चोट आई है। यह कोई पहली घटना नहीं है.. रोडवेज बसों में अक्सर कंडक्टर और ड्राइवर इसी तरह का व्यवहार करते हैं.. बकाया पैसे टिकट पर चढ़ा देते हैं... ताकि यात्री पैसों को भूल जाए। क्योंकि उसे समय बस से उतरने की जल्दी होती है... सरकार को ऐसे लोग खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए

Back to top button
error: Content is protected !!