A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

कैमूर वन क्षेत्र में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई जारी है

लाखों की लागत से की गई थी प्लांटेशन

Vande Bharat live tev news  से अफसार आलम कैमूर बिहार

कैमूर वन क्षेत्र में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई जारी है

लाखों की लागत से कीगयी थी प्लांटेशन

कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत जिगनी के चमरियां से भारी मात्रा में काटी गई लकड़ी बरामद एक तरफ़ सरकार करोड़ों रुपए की लागत से पेड़ लगाने का अभीयान चलाकर हरियाली बढ़ाने का काम कररही है तो वहीं कैमूर वन क्षेत्र में लगातार पेड़ की कटाई जारी है जिसके चलते वन नष्ट हो रहे हैं अभी ताज़ा मामला जिले के चैनपुर थाना के पहाड़ी वन क्षेत्र में जिगनी चमरियां और भगन्दा में भारी मात्रा में पेड़ कटाई कर डंप किया गया था जिसे पकड़ लिया गया है जिसमें 4 ट्रैक्टर ट्राली समेत अन्य किमती लकड़ी भी सामिल है जिनकी किमत लाखों में बताई जाती है

प्लांटेशन की जांच करने गयी वन विभाग की टीम के द्वारा की गई कार्रवाई में फारेस्टर वन पाल अविनाश कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने काटी गई लकड़ी को डंप कर रखी हुई लकड़ी को बरामद किया सभी लकड़ी को कल्याणी पुर वन क्षेत्र परिसर में लाया गया और आगे की कार्रवाई की जारही है

Back to top button
error: Content is protected !!