A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

मैट्रिक परीक्षा में जलवा बनना चाहते है आइएएस

मैट्रिक परीक्षा में छात्र जलवा बनना चाहते है आइएएस छात्रों

 

 

सीवान: बिहार विधालय परीक्षा समिति ने कल जारी मैट्रिक परीक्षा के परिणाम में भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए चन्द्रा क्लासेज के छात्रों ने एक बार फिर से कोचिंग का परचम बुलंद रखा है. चन्द्रा क्लासेज के छात्र निर्भय कुमार तथा अंकेश कुमार ने क्रमशः 419 तथा 402 अंक लाते हुए 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है. इसके अतिरिक्त कोचिंग के अन्य छात्रों निगम कुमार, बन्दना कुमारी, इरशाद अली तथा अनुष्का राज समेत अनेक छात्र छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए अपना तथा अपने परिवार का नाम रौशन किया है. सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा शिक्षकों को दिया और कहा कि कोचिंग में जिस तरह उनका मार्गदर्शन किया गया उससे उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वह अच्छे अंकों से पास होंगे. कोचिंग के टॉपर निर्भय कुमार ने कहा कि वह आगे चलकर सिविल सेवा के क्षेत्र में जाना चाहते हैं. वहीं अंकेश कुमार ने इंजीनियर बनकर देश की सेवा करने की इच्छा जताई. इस अवसर पर कोचिंग के सफल छात्रों समेत कोचिंग की डायरेक्टर माला मेश्राम और कोचिंग के फैकल्टी सदस्य दिव्या मैम, रौशन सर तथा मनीष सर भी उपस्थित थे.

Back to top button
error: Content is protected !!