
कुत्ते टहलाने के लिए बनेगा पार्क
बड़े महानगरों की तर्ज पर नगर निगम पालतू कुत्तों को टहलाने के लिए पार्क व अंतिम संस्कार लिए जगह आरिक्षत करेगा । सोमवार को वेटनरी डाक्टरों , ब्रीडिंग करने वालों व पालतू पशुपालकों की नगर निगम की बैठक में मामला सामने आया । पालतू श्वान पालने वालों ने कहा कि कुत्तों को टहलाने के लिए पार्क व मरने के बाद उनको दफनाने के लिए जगह आरक्षित की ताकि समस्या नहीं आए । जवाहर भवन
सोमवार को नगर आयुक्त अमित आसेरी ने वेटनरी चिकित्सकों व डॉग ब्रीडिंग करने वालों साथ बैठक की । नगर आयुक्त अमित आसेरी कहा कि शासन ने 23 प्रजातियों के श्वान को प्रतिबंधित किया है । प्रतिबंधित प्रजातियों की नस्ल के डॉग पैदा होने पर पूरी तरह रोक लगाई प्रतिबंधित नस्ल के डॉग की ब्रीडिंग नहीं होनी चाहिए । जिस तारीख से प्रतिबंध लगा है उससे एक या दो माह तक प्राथमिक छूट दी जा सकती है , लेकिन उसके बाद प्रतिबंधित नस्ल बच्चे नहीं पैदा होने चाहिए । ब्रीडिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । लाइसेंस देखने के बाद ही वैक्सीनेशन किया जाएगा । नगर आयुक्त अमित आसेरी ने पालतू कुत्तों के लाइसेंस बढ़ाने के लिए पालतू डॉग का वैक्सीनेशन के उपरांत लाइसेंस जारी करने , पब्लिक को लाइसेंस बनवाने के प्रति जागरूक करने के लिए सरकारी हॉस्पिटल अथवा प्राइवेट हॉस्पिटल में न्यूनतम दरों पर वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध कराने , वैक्सीन न लगने वालो को लाइसेंस बनवाने के लिए कुछ समय की छूट देने , पंजीकृत डॉग्स के वैक्सीनेशन के सत्यापन को कैंप , घर – घर जाकर डॉग लाइसेंस की चेकिंग के बिन्दु पर चर्चा हुई ।