
अयोध्या जनपद की सभी मस्जिदों में पवित्र रमजान माह के अंतिम जुमा की अलविदा की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल सम्पन्न हुई।मुस्लिम रोजेदारों ने अलविदा की नमाज पढ़ी।इस दौरान सभी ने देश में अमन चैन की दुआ मांगी। शहर के टाटशाह मस्जिद में इमाम मौलाना शमशुल कादरी ने सभी रोजदारों को अलविदा की नमाज अदा काराई। बताते चले कि अयोध्या एसएसपी राज करण नैयर के नेतृत्व में पुलिस भ्रमणशील रही। सड़कों पर पैरामिलिट्री फोर्स दिखाई पड़ी।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक पुलिस अलर्ट रही।अलविदा की नमाज को लेकर टाटशाह मस्जिद के इमाम मौलाना शमशुल कादरी ने बताया कि मस्जिद में बड़े पैमाने में जुम्मे की अलविदा की नमाज अदा की। और अमन चैन की दुआ मांगी।वही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि विभिन्न मस्जिदों पर अलविदा की नमाज अदा पढ़ी जा रही है संपूर्ण अयोध्या जनपदों को 2 जोन में विभाजित किया गया।सिटी जोन और ग्रामीण जोन मे किया गया। जिसमे शहर मे एडीएम सिटी, एसपी सिटी व ग्रामीण क्षेत्र में एसपी ग्रामीण और एडीएम साहब को प्रभारी बनाया गया। उन्होंने कहा कि सर्किल लेविल में सीओ सिटी, एसडीएम बनाया गया। अयोध्या की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो रही।इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री पवन पांडे ने सभी मुस्लिम भाइयों को अलविदा की नमाज की मुबारकबाद दी।