राजनांदगांव | डोंगरगढ़ पुलिस ने नवरात्रि मेला ग्राउंड में चाकू लेकर घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मेले के दौरान असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जा रही है।
इसी दौरान मेला परिसर में चाकू लेकर घूम रहे दीपेश दीप उर्फ आयुष की सूचना मिली। इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्रवाई की गई है।
(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)