छत्तीसगढ़रायपुर

रायपुर : किराना दुकान में चोरी पुरानी बस्ती का युवक गिरफ्तार…

रायपुर। दुकान का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी प्रेम नारायण साहू को गिरफ्तार किया गया है। पुरन लाल साहू निवासी साहूपारा भाटागांव पुरानी बस्ती रायपुर ने थाना हाजिर आकर 12/ 4/ 2024 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि ठाकुरदेव पारा भाटा गांव में किराना दुकान चलाता है दिनांक 8.4.24 के रात्रि में दुकान बंद करके ताला लगाकर अपने घर चला गया दूसरे दिन 9/4/24 को सुबह आकर सामने का दरवाजा खोलकर अंदर जाकर देखा तो दुकान का सामान इधर-उधर पड़ा था तथा गल्ला का ताला भी टूटा हुआ था जिसमें करीबन ₹15000 रखा हुआ था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया की प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 160/2024 धारा 457, 380 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

 

 

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी पुरानी बस्ती के नेतृत्व में थाना पुरानी बस्ती पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया। प्रकरण में मुखबीर लगाकर भी अज्ञात आरोपी के संबंध में लगातार पतासाजी किया जा रहा था। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा छिर्रापारा भाटा गांव पुरानी बस्ती निवासी प्रेमनारायण साहू की पतासाजी कर उसे पकड़ा गया। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में प्रेमनारायण साहू से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना बताया गया। जिस पर आरोपी प्रेमनारायण साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 3,050 रूपये एवम घटना में प्रयुक्त एक लोहे का सब्बल जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।

गिरफ्तार आरोपी – प्रेमनारायण साहू पिता खुमान साहू उम्र 18 साल 01 माह पता नीम चौक छिर्रा पारा भाटागांव पुरानी बस्ती रायपुर

(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!