शहडोल से बंदेभारत लाइव टीवी के लिए शुभम सिंह बिसेन की रिपोर्ट….
आरईएस में पदस्थ क्लार्क को उसके भ्रष्टाचार का खुलासा इतना नागवार गुजरा की उसने पत्रकार के खिलाफ़ ही फेसबुक पर अमर्यादित पोस्ट कर डाली।
आपको बता दें की शहडोल जिले में आरईएस के कार्यालय में पदस्थ क्लार्क अनिल कुमार कोल व उमेश वर्मा के अनुकंपा नियुक्ति की जिम्मेदारी पैसे के दम पर नियुक्ति करवाने की ख़बर जो की सूत्र के द्वारा दी गई थी उसे प्रकाशित किया गया था।
हालांकि पत्रकार ने उपरोक्त आरोपों की पुष्टि करने से इंकार किया था। लेकिन आरोप में कितनी सत्यता है यह तो जांच का विषय है।
थाने में शिकायत दर्ज….
अमर्यादित फेसबुक पोस्ट को लेकर पत्रकार ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है जिसके पश्चात आनन फानन में क्लार्क ने मामले को तूल पकड़ता देख पोस्ट को डिलीट कर दिया है।
इनका कहना है….
आप तथ्यों के साथ अपनी शिकायत दे दीजिए हम जांच करवा कर नियमानुसार कार्यवाही करेंगे।
श्री भूपेंद्रमणि पांडेय
(थाना प्रभारी सोहागपुर,शहडोल)