
कौशिक नाग – पश्चिम बंगाल-क्या है ममता बनर्जी का लंदन वाला फॉर्मूला, पश्चिम बंगाल में क्यों हो रही इसकी चर्चा? मालदा दक्षिण लोकसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नजर है। इस सीट पर ममता बनर्जी ने लंदन वाला फॉर्मूला चला है। मालदा में गनी खान चौधरी के परिवार का दबदबा है। 1980 से 2004 तक लगातार आठ बार गनी खान चौधरी मालदा के सांसद चुने गए थे। उनके भाई भी चार बार सांसद का चुनाव जीत चुके हैं। गत 13 वर्षों से अधिक समय से लगातार पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी यहां आधी सदी से भी अधिक समय से एबीए गनी खान चौधरी व उनके कुनबे के गढ़ बने हुए मालदा में सेंध लगाने को इस लोकसभा चुनाव में लंदन वाला फॉर्मूला लेकर आई हैं।ममता ने बड़ी मिन्नतें करके लंदन में रहने वाले मालदा मूल के ही इतिहासकार व पूर्व पत्रकार शाहनवाज अली रैहान को मालदा दक्षिण सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। यह शाहनवाज का चुनावी राजनीति में प्रथम-प्रवेश है और सीधे-सीधे मालदा के पितामह माने जाने वाले एबीए गनी खान चौधरी के गढ़ में उनके ही वंशजों से मुकाबला है।