
कलेक्टर श्री बाथम ने संवेदनशीलता के साथ बगैर मुंडेर के कुएं-बावडी पर तार फेंसिंग करवाई
ढोढर/जड़वासा, जिले की तहसील ताल के ग्राम भैंसाना का बगैर मुंडेर का कुआं अब जनहित में सुरक्षित हो गया है। इस कुएं की संबंध में किसी जागरूक नागरिक द्वारा कलेक्टर श्री राजेश बाथम को सूचित किया गया था कि गांव के पुराने कुएं पर मुंडेर नहीं है, इस कारण जान-माल का जोखिम है। इसी प्रकार की सूचना ताल की यति बावडी के सम्बन्ध में भी कलेक्टर को प्राप्त हुई थी।
संवेदनशील कलेक्टर श्री बाथम ने सूचना पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम आलोट श्री सुनील जायसवाल को कुएं एवं बावडी को सुरक्षित करने के लिए निर्देशित किया। एसडीएम द्वारा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को तत्काल मौके पर जाकर निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया। अधिकारी द्वारा निरीक्षण पश्चात ग्राम पंचायत के माध्यम से उक्त भैसाना में बगैर मुंडेर के कुएं के आसपास पुख्ता तार फेंसिंग करवाते हुए जान-माल की दृष्टि से सुरक्षित कर दिया। इसी प्रकार नगर पालिका के माध्यम से ताल की यति बावडी के आसपास भी तार फेंसिंग की जाकर उसे सुरक्षित किया गया है। एसडीएम श्री सुनील जायसवाल ने बताया कि आलोट अनुविभाग क्षेत्र में बगैर मुंडेर के असुरक्षित कुओं, बावड़ियों तथा बिना ढंके-खुले बोरवेल्स का सर्वेक्षण करने के निर्देश मैदानी अमले को दिए जाकर सर्वे करवाया जा रहा है, जो भी असुरक्षित कुएं, बावड़ी, बोरवेल पाए जाएंगे उनको तत्काल ढंका जाएगा। साथ ही यदि उक्त मामलों में कोई व्यक्ति जिम्मेदार पाए जाते हैं तो शासन के निर्देश अनुसार उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी