
सारंगढ़ बिलाईगढ़ ¡¡ नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ के जनपद पंचायत बिलाईगढ़ अधीनस्थ ग्राम पंचायत खैरझिटी में विकास के अनेकों कार्यों के लिए शासन नें अनुदान दिया हैं, जिनमे मुख्यतः आंगनबाड़ी भवन निर्माण, सी. सी. रोड निर्माण, नाली निर्माण कार्य चेक डेम निर्माण कार्य गौठान निर्माण कार्य,और ऐसे कई कार्य हैं जिसको गांव के विकास के लिए शासन के द्वारा स्वीकृति प्रदान की गईं थी, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार उनमें से एक कार्य स्व – सहायता समूह हेतु वर्क शेड (शेग्रीगेशन शेड ) निर्माण कार्य हैं, जिसके लिए शासन नें 375000(तीन लाख पछत्तर हजार )रूपये की स्वीकृत की थी जो कार्य ग्राम पंचायत के द्वारा कराया गया हैं जो गुणवत्ता हीन हैं,
**शासन की स्वीकृति में स्पष्ट इंकित है की 375000 की राशि में से मजदूरी के लिए 35904रूपये और सामग्री के लिए 339000रूपये आबाँटीत किया गया है**
निर्माण एजेंसी नें सामग्री के नाम पर पैसों की अंधाधुंध हेराफेरी कर अपनी अपनी जेबे भारी हैं, निर्माणाधीन वर्क शेड के छत के बीचो बिच बहुत बढ़ा गेपिंग (होल) हैं जिससे बरसात का पानी वर्क शेड के अंदर ही गिरेगा, वर्क शेड की दीवारों पर ठीक से प्लास्टर भी नहीं किया गया हैं, वैसे तो एक चीज की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुईं हैं की वेर्क शेड के आसपास एक शौचालय बनाना हैं की दो लेकिन यहां पर एक ही शौचालय बनाया गया हैं जिसकी स्थिति दयनीय है शौचालय की दीवारों को ठीक से प्लास्टर नहीं किया गया हैं शौचालय की छत कही पर मोटे कही पर पतले दिखाई देते हैं ऐसा प्रतीत होता हैं की निचे में छत को बना कर दीवारों के ऊपर रखा गया हैं इस प्रकार के गुणवत्ता हीन कार्यों को देख़ कर लागता हैं की इसमें सरपंच सचिव के आलावा अधिकारी भी मिलीभगत कर झोलझाल करते हुए शासकीय अनुदान राशि का दुरपयोग किया जा रहा हैं |