सीकर/खाटूश्यामजी. जयपुर में बिल्डर से 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के आरोप में मानसरोवर थाना पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक गुर्गे को खाटूश्यामजी से गिरफ्तार किया है। आरोपी झुंझुनूं का इस्लामपुर निवासी शिवम जांगिड़ (22) पुत्र अनिल कुमार है जो कई महीनों से आभावास रोड पर किराये का मकान लेकर रह रहा था। यहां वह एक टिफिन सेंटर चला रहा था। जयपुर के बिल्डर को धमकी देने के लिए मोबाइल की सिम उसी ने गैंग को उपलब्ध करवाई थी। पुलिस ने मामले में फोन पर धमकी देने वाले मध्यप्रदेश निवासी ऋषभ शर्मा (27) उर्फ रावण, झुंझुनूं निवासी दीपक कुमार आल्हा व गंगानगर निवासी विंकल अरोड़ा को भी अलग- अलग जगहों से गिरफ्तार किया है।
गैंग के अन्य गुर्गे हुए फरार
पुलिस सुत्रों के अनुसार खाटूश्यामजी में दो दिन पहले पकड़े गए शिवम के साथ लॉरेंस गैंग के अन्य दो- तीन सदस्य भी साथ थे। पर पुलिस की कार्रवाई से पहले ही भनक लगने पर वे फरार हो गए। ऐसे में पुलिस के हाथ केवल शिवम ही लग पाया।
इंस्टाग्राम से करते थे कॉल, वारदात की थी योजना
आरोपी के मकान में बाहरी लोगों का आना- जाना लगा रहता था। रंगदारी के लिए वे इंस्टाग्राम पर कॉल करते थे। सुत्रों के अनुसार वे किसी वारदात को अंजाम देने की योजना भी बना रहे थे। पर इससे पहले ही जयपुर पुलिस ने कार्रवाई कर दी। जिसमें शिवम तो पकड़ा गया, लेकिन बाकी साथी फरार हो गए।