ऊदरा गांव में 10 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने से पशुधन प्यासे मर रहे हैं।
रोहट क्षेत्र के ऊदरा गांव में करीब 10 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं होने से आमजन परेशान है वह पशुधन प्यासे मर रहे हैं राजाराम आचार्य, गणपत दास वैष्णव, मांगीलाल , अचलाराम ने बताया कि पीने का पानी पशु धन के लिए 10 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है हमारी कोई जनप्रतिनिधि ,अधिकारी गण सुनने वाले नहीं है गर्मी का मौसम है पानी की जरूरत है अगर पानी टाइम पर सप्लाई नहीं हुई तो ऊदरा गांव वाले आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदारी प्रशासन की होगी