जालंधर 09 मई :- लोकसभा जालंधर के वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के थिंद एनक्लेव कोट सदीक के वार्ड 41 में प्रत्याशी पवन कुमार टीनू के पक्ष में चुनावी सभा करवाई गई । जिसमें आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज मोहिंदर भगत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे । मोहिंदर भगत ने वार्ड नंबर 41 में आम आदमी पार्टी के दफ्तर का उद्धघाटन किया और कहा कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है | उन्होंने कहा कि पंजाब की आवाज को संसद तक पहुंचाने के लिए जनता एक बार फिर से एक मत होकर आम आदमी पार्टी को वोट करेगी | मोहिंदर भगत ने कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर सभी वॉलंटियर में पूरा जोश है और लोकसभा चुनाव को बड़ी जीत मे बदलने को तैयार है | भगत ने कहा कि आम आदमी पार्टी विकास के पथ पर काम करने वाली पार्टी है और लोगों का मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान पर पूरा भरोसा है | आम आदमी पार्टी की सरकार ने बिजली मुफ्त करके, घर घर राशन पहुंचा कर पंजाब की जनता का दिल जीता है | मोहिंदर भगत ने वॉलंटियर का जोश बढ़ाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी पंजाब की सभी सीटें जीत कर इतिहास रचेगी | आम आदमी पार्टी के वालंटियर ने मोहिंदर भगत को सम्मानित किया। इस अवसर पर बलविंदर कुमार जिला सचिव बुद्धि जीवी विंग, सतनाम कलेर एससी विंग जॉइंट सेक्रेटरी,गुरदीप सिंह एससी विंग जॉइंट सेक्रेटरी, प्रदीप खुल्लर,के एन भट्टी,सरवन कुमार,हरदेव बिट्टू व् बड़ी संख्या में वर्कर उपस्थित थे।
2,501 1 minute read