अन्य खबरेगढ़वाझारखंडताज़ा खबर

ब्रेकिंग न्यूज,श्री बंशीधर नगर ,बाइक सवार ने बुजुर्ग को रस्सी से बांध घसीट कर किया घायल, एक गिरफ्तार

खरौंधी थाना क्षेत्र में जंगल के रास्ते पशु लेकर जा रहे एक वृद्ध के साथ अजीबो गरीब घटना सामने आया है

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा

बंशीधर नगर  से

खरौंधी थाना क्षेत्र में जंगल के रास्ते पशु लेकर जा रहे एक वृद्ध के साथ अजीबो गरीब घटना सामने आया है। एक मोटरसाइकल में तीन सवार उक्त वृद्ध को निवस्त्र कर रस्सी से बांध कर एक किलोमीटर की दूरी तक घसीटा गया। घटना के बाद उक्त मोटरसाइकल सवार ने मृत समझ वृद्ध को जंगल में छोड़ भाग निकले। घटना के बाद होश में आने के बाद खरौंधी पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

घटना में हुए पीड़ित खरौंधी थाना क्षेत्र के अमरौरा गांव निवासी स्व प्रकाश राम के 60 वर्षीय पुत्र सुरस्वती राम बताया जाता है। खरौंधी पुलिस ने पीड़ित को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भर्ती कराया जहा एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित की स्थिति की जानकारी लिया।

क्या है पीड़ित का बयान

 

पीड़ित वृद्ध सुरस्वती राम ने पुलिस को बताया की दो पशु को लेकर अपने घर से बंशीधर नगर जा रहे थे। रास्ते में चुनियाही पहाड़ी के समीप मोटरसाइकल से तीन लोग जो खरौंधी थाना क्षेत्र के अमरौरा गांव निवासी राहुल दुबे, राजेश दुबे उर्फ सल्लू दुबे और काशीनाथ

भुइया रोक कर गाली गलौज किया तथा कपड़ा खोलने को बोला। मैं वृद्ध आदमी डर से कपड़ा खोल दिया इसके बाद उनलोग ने मेरे कपड़े में रखे बारह हजार पांच सौ रुपए लूट लिए। जब मैने गिड़गिड़ाया तो उनलोगों ने मेरे हाथ बांध कर मोटरसाइकल से एक किलोमीटर तक घसीटा।

उसने बताया की इस दौरान मैं बेहोश हो गया। दो घंटे के बाद होश आया तो उस रास्ते से गुजर रहे लोगो को अपनी घटना की जानकारी दिया जिसके बाद मुझे पुलिस ने उठा कर इलाज करवाया

एक आरोपी गिरफ्तार, प्रेस वार्ता कर जानकारी दिया एसडीपीओ

घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए नामजद तीन आरोपियों में एक आरोपी काशी नाथ भुइया को गिरफ्तार कर लिया। खरौंधी थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसडीपीओ सतेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया जिसमे एक आरोपी काशीनाथ भुइया को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि सूचना मिला की थाना क्षेत्र के चुनियाही पहाड़ी के पास एक वृद्ध बेहोशी की हालत में पड़ा है। जिसके बाद खरौंधी पुलिस टीम ने बेहोश वृद्ध को उठाकर अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया

अस्पताल में इलाज के लिए भती कराया। होश में आने के बाद पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। गठित टीम द्वारा आरोपी राहुल दुबे और राकेश दुबे के घर छापामारी किया गया लेकिन दोनो फरार है। उन्होंने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जल्द ही दोनो आरोपी को गिरफ्तारी किया जाएगा

Back to top button
error: Content is protected !!