
महिला के साथ हुई बेदम पिटाई का वीडियो वायरल, आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने किया जमानती अपराध दर्ज –
रीवा/ जिले के जवा थाना ग्राम अकौरी में जमीनी विवाद को लेकर सोमवार की सुबह गौतम परिवार के युवकों ने एक महिला की बेदम पिटाई कर अमर्यादित हरकतें भी की। उक्त घटना की वीडियो कुछ लोगों द्वारा वायरल कर दी गई वीडियो में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है की मारपीट कर रहा युवक थोड़ी सी कहा सुनी पर मां-बहन की गाली देते हुए महिला का हाथ पकड़ कर जमीन में पटक कर बुरी तरह से पीटते हुए घायल कर दिया उक्त घटना दौरान युवक के परिवार के अन्य लोग भी मौजूद रहे जो महिला को बचाने के बजाय जब उसकी बूढ़ी मां दौड़ी तो उसके साथ भी मारपीट की। घटना की रिपोर्ट थाना जावा में पीड़ित महिला द्वारा दर्ज कराई गई है ।थाना जवा के ग्राम अकौरी निवासी शैलकुमारी पांडे पति अनिरुद्ध कुमार पांडे उम्र 30 वर्ष की रिपोर्ट पर मारपीट करने वाले रामप्रिय गौतम अनिल मिश्रा, श्री चंद गौतम राजेंद्र गौतम, विवेक गौतम विनय गौतम आदि के विरुद्ध जमानती अपराध का मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। उक्त मामले में पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने आरोपियों को बचाने के लिए साधारण मामला दर्ज किया है जबकि आरोपी अमर्यादित हरकत कर लिपट कर मारपीट की घटना को अंजाम दिए और उक्त मारपीट का वीडियो भी वायरल किया पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।