A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

अनियंत्रित बस ने नाबालिग भाई-बहन को कुचला, स्कूटी चकनाचूर,

दो ग्वालियर रैफर परिजनों ने लगाया जाम पुलिस की समझाइश के पश्चात खुला जाम गोहद।

चौराहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भिंड से आ रही धर्मेंद्र ट्रैवल्स की बस ने गोहद चौराहा थाना के सामने खड़े दो सगे भाई-बहन को बेरहमी से कुचल डाला एवं मौके पर खड़ी हुई स्कूटी टूटकर चकनाचूर हो गई। इनके अलावा प्लैटिना पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें ग्वालियर रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार भिण्ड की ओर से ग्वालियर की ओर जा रही धर्मेंद्र ट्रैवल्स की स्लीपर बस क्रमांक एमपी 30 पी 1501 ने गोहद चौराहा थाना के सामने तेजी और लापरवाही के चलते हुए दो सगे नाबालिक भाई-बहन आकाश पुत्र सुरेश उम्र 10 वर्ष, नंदिनी पुत्री सुरेश उम्र 13 वर्ष निवासी छरैठा (शेरपुर) हाल सुमेर कॉलोनी गोहद चौराहा वार्ड क्रमांक 17 को बेरहमी से कुचल डाला, जिससे उनकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पास में खड़ी स्कूटी क्रमांक एमपी 30 जैडबी 9437 टूट कर चकनाचूर हो गई। इसके साथ ही प्लैटिना पर सवार दो युवक अजय पुत्र रामेश्वर दयाल उम्र 34 वर्ष एवं हरेंद्र पुत्र राम प्रसाद उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 3 गोहद गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें गोहद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के पश्चात ग्वालियर रैफर किया गया है। परिजनों ने लगाया जाम- मेंन चौराहा पर नाबालिकों के कुचलने की घटना पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए एवं गुसाईं भीड ने परिजनों के साथ मिलकर जाम लगा दिया, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो गया। परंतु पुलिस प्रशासन के द्वारा परिजनों को त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया एवं समझा बूझाकर जाम कुछ ही समय में खुलवाया दिया। भिण्ड से अहमदाबाद चलती है बस- धर्मेंद्र ट्रैवल्स की यह स्लीपर बस भिंड से अहमदाबाद के लिए चलती है जिसमें लगभग आधा सैकड़ा से अधिक सवारियां सवार थी, दुर्घटना के पश्चात बस चालक ने सवारियों को आगे ग्राम छीमका पर उतार दिया एवं बस को एक होटल पर खड़ाकर भाग गया और फरार हो गया। पुलिस के आला अधिकारियों को जैसे ही जाम की सूचना मिली तो कोई शरारती तत्व बस में कोई आगजनी न कर दे, इसलिए बस को तुरंत मालनपुर थाने भिजवाकर पुलिस की अभिरक्षा में खड़ा किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!