[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबर

अम्बेडकर नगर ,मतदाता जागरूकता अभियान

मतदाता जागरूकता अभियानःमजबूत लोकतंत्र के लिए शत-प्रतिशत मतदान आवश्यक - - अंकित सिंह लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत शत-प्रतिशत रहे, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अंबेडकानगर जिले के अकबरपुर नगर इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता संगोष्ठी के जरिये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अंकित सिंह ने सभी नव मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया गया। वही आरपी एस एम वी एस एम पीजी कॉलेज जाफरगंज के कार्यक्रम में नए युवा मतदाताओं को मतदान संबंधी जानकारी देते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए पत्रक वितरण किया गया। इसी तरह विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यार्थी परिषद पहचानो मतदाता, मजबूत प्रजातंत्र से इसका नाता, हमारा आह्वान करें मतदान, जैसे संदेश लेकर शहर में पत्रक वितरण ,ग्राम चौपाल,रात्रि चौपाल, बाटी संग बतकही कार्यक्रम शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए जारी है। जिसके जरिए सभी को लोकतंत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत प्रांत सह मंत्री अतुल सोनी,जिला संयोजक विज्ञेष श्रीवास्तव,जिला सह संयोजक पुनीत दिवेदी,प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रजनीश पांडेय,तहसील संयोजक नितिन गुप्ता,शिवम राणा,नगर मंत्री देवेंद्र प्रताप सिंह ,अभय ,आदित्य,आदर्श,राजा,आदि लोग मौजूद रहे

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें


 

[yop_poll id="10"]
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!