A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेताज़ा खबर

प्रधानमंत्री के अरमानों पर पानी फैरता जिम्मेदार अधिकारी एवं ठेकेदार ना कोई देखने वाला ना सुनने वाला,जिम्मेदार व जनप्रतिनिधि क्यों है मोन

अधिकारी की देखरेख में ठेकेदार ने दिया घटिया काम को अंजाम रोड बने को 1 वर्ष भी नहीं हुआ और ठेकेदार ने कर दी ऊपर लीपापोती प्रधानमन्त्री के अरमानों पर पानी फैरता जिम्मेदार अधिकारी एवं ठेकेदार ना कोई देखने वाला ना सुनने वाला,जिम्मेदार व जनप्रतिनिधि क्यों है मोन रोड बने को एक वर्ष भी नहीं हुआ और ठेकेदार ने कर दी लीपापोती

जिला ब्युरो गोपाल रावडिया मारु की रिपोर्ट

धार। मध्यप्रदेश के धार जिले की सरदारपुर तहसील के ग्राम दसाई से उड़ेली तक जोड़ने के लिए 17 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कुछ महीनों पुर्व हुआ।हर  किसी को रोड के मामले में अच्छी सुविधा मिले इसके लिये देश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का शुभारंभ शासन ने किया मगर यह योजना कितनी सार्थक हो रही है यह तो वर्तमान में दसाई से उण्डेली तक 17 किलोमीटर बने प्रधानमंत्रीे ग्राम सडक योजना में देखने को मिलता हैं ।
करोडो रुपये की लागत से बने इस मार्ग पर तेजाजी मन्दिर से नीम चोक तक सड़क पर सिमेन्ट कांक्रेट का निर्माण किया गया। जिसे बने लगभग एक वर्ष भी नही हुआ और इस रोड पर ठेकेदार द्वारा मखमल पर पैबंद लगाना प्रारम्भ अभी से ही कर दिया है। और
सिमेन्ट काक्रेट के मार्ग पर कुछ स्थानो पर डामर की परत चढा दी गई है जिससे ऐसा लगता है कि मखमल की गादी पर टाट का पेबंद वाली कहावत सिघ्द हो रही हैं।साथ ही कुछ गामीणो का कहना है कि इस मार्ग पर किया गया निर्माण कार्य गुणवताविहीन के साथ घटिया हुआ है जिसके चलते बारिश में काफी परेशानी का समाना करना पडेगा क्योकि बारिश में पानी भर जावेगा ।
यही नहीं निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणो ने अपनी शिकायत भी दर्ज कराई लेकिन समाधान के स्थान पर शिकायत को निराधार बता कर शिकायत को बंद कर दिया गया ।ग्रामीणों का आरोप-वर्तमान में प्रधानमंत्री सडक योजना के अन्तर्गत बनाया गया मार्ग घटिया स्तर का है। अभी तो ये कार्य पूर्ण भी नही हुआ कि पैबंद लगना प्रारम्भ हो गया है। इस मार्ग निर्माण की उच्च स्तर पर जांच होना चाहिये ।कन्हैयालाल परमार सरंपच ग्राम पंचायत दसाईः तेजाजी मन्दिर से नीम चैक तक बने सिमेन्ट काक्रेट पर कुछ स्थान पर डामरीकरण किया गया है यह गलत है इसकी जांच होना चाहिये ।

इनका कहना है…..

निमार्ण कार्य पर डामरीकरण के बारे में मेरी जानकारी में नही हैं । इसको में दिखवाता हुॅ……..

सहायक प्रबंधक

टी.एस.कोहली धार

प्रधानमंत्री सड़क पर डामरीकरण के बारे में मुझे पता नही है मेरे द्वारा जांच की जावेगी साथ ही उचित कार्यवाही भी की जावेगी………

महाप्रबंधक

अनुप सक्सेना धार

 

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!