
सरसीवा – छत्तीसगढ़ के हाईप्रोफाइल मामले में रायकोना के महाठग शिवा साहू एवं साथियों पर थाने मे मामला दर्ज हुए दो माह बीत चुके है । बावजूद इसके महाठग और साथियों के गिरिबान तक अबतक पुलिस के हाथ नही पहुँच रहे है। पुलिस ने इस ठगी के मामले मे महाठग शिवा साहू के पिता टिकाराम साहू,साथी मिथलेश साहू,वृंदा साहू,संजय साहू और सोनू साहू को सलाखों के पीछे धकेल दिया है । लेकिन महाठग शिवा साहू अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। क्षेत्र के लोगों की गाढ़ी कमाई के साथ ठगी का खेल खेलने वाला मास्टरमाइंड पुलिसिया जांच से बचने और लोगो के बीच अपनी करतूत का पर्दाफाश होने के डर से तरह तरह के पैतरे आजमा रहा है ।
आपको बता दें क्षेत्र के लोगों मे चर्चा है कि आखिर महाठग शिवा साहू आखिर इतना रुपए कहा से लाता था और लोगों को जमा किए रुपए से 30 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज कैसे देता था । अब इस पैसे डबल करने के खेल से पर्दा महाठग शिवा साहू के गिरफ्तार होने पश्चात ही उठना सम्भव है ।
वही क्षेत्र मे ये भी चर्चा है महाठग शिवा साहू की खबर लगातार प्रकाशित हो रही है लेकिन महाठग शिवा साहू को पुलिस अब तक क्यों नही पकड़ पा रही है । इस ठगी के मामले में पुलिस फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने अब तक कोई ठोस पहल क्यों नही कर पा रही । लोगों का कहना है कि फरार शिवा साहू और साथियों को क्या जमीन खा गई या आसमान निगल गया । लोग ये भी कह रहे है की एक युवा सेठ जो विभिन्न बड़े अवैध कारोबार मे संलिप्त रहता है जिसके संरक्षण में फरार ठग शिवा साहू और साथी ऐश कर रहे है । समस्त जानकारी होने बावजूद आखिर पुलिस का हाथ इस युवा सेठ के गिरेबान तक क्यों नही पहुंच पा रहा । यदि पुलिस इस युवा सेठ से कड़ाई से पूछताछ करती तो फरार आरोपियों के ठिकानों का आसानी से पता चल जाता और ये फरार आरोपी अब तक पुलिस गिरफ्त में होते ।
अब लोगों का कहना है कि बड़े बड़े तस्करी जैसे अवैध काले कारोबार में संलिप्त रहने वाले यह युवा सेठ जो महाठग शिवा साहू और उनके साथियों को संरक्षण देकर बचाने की कोशिशों में लगा है उस पर पुलिस क्या एक्शन ले पाती है ।