ताज़ा खबर

पानी की किल्लत से लोग हुए बेहाल रेगिस्थान में पारा 46 डिग्री पार,

खाजूवाला के 7एसएसएम में लोग लंबे अरसे से पानी की समस्या से जूझ रहे है।

बीकानेर जिले के खाजूवाला तहसील के गांव 7एसएसएम सियासर चौगान में पीने के पानी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है।ग्राम पंचायत द्वारा कोई समाधान नहीं किया जा रहा ।पानी की बनी टंकिया पुरानी हो चुकी है जो जर्जर हालत में है, खाले टूटे पड़े है।जब भी पानी आता है तो लोगो के लिए सिर दर्द बन जाता है।ना तो ग्राम पंचायत नही सरकार द्वारा लोगो की इस समस्या की तरफ ध्यान दिया जा रहा है। प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बाद भी हालत वैसे ही बने हुए है,इस भयानक गर्मी में लोगो का जीना दुर्भर हो चुकी है।सरकार सिर्फ चुनावी दौर में व्यस्त है ,लोगो के जीवन की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।एक तरफ गर्मी से लोगो की मौत हो रही है तो दूसरी तरफ सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है।यदि यही हालत रहे तो लोगो को अन्यत्र जीवन पलायन करने को विवश होना पड़ेगा।
रिपोर्ट_vande bharat live tv news district head
GURBACHAN singh

Back to top button
error: Content is protected !!