शाजापुर, 25 मई 2024/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली (नालसा) के कार्यवाहक अध्यक्ष के द्वारा जिले में स्थापित समस्त जेलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट चाही गई है, जिसके पालन में म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर (सालसा) के निर्देशानुसार आज 25 मई 2024 को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर श्री ललित किशोर के द्वारा जिला जेल शाजापुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री सिराज अली, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शाजापुर श्रीमती सुनयना श्रीवास्तव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिद्दीकी उपस्थित रहे।
जेल निरीक्षण के दौरान प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री ललित किशोर ने प्रत्येक बैरक में जाकर पुरूष एवं महिला बंदियों को दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया तथा जेलबंदियों से जेल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं जैसे- भोजन, पेयजल, वस्त्र, मनोरंजन के साधन एवं साफ-सफाई के बारे में चर्चा की। इसके अतिरिक्त जेलबंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता के माध्यम से अधिवक्ता उपलब्ध कराने की जानकारी भी दी। जेल परिसर में स्थित खाद्यान्न कक्ष का भी निरीक्षण किया, जिसमें रखी हुई खाद्यान्न जैसे- दाल, आटा, मसाले व अन्य खाद्य पदार्थों का अवलोकन किया। प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष द्वारा जेल प्रशासन को जेल में स्थापित शौचालय, स्नानागार, जेल परिसर एवं बैरक की नियमित रूप से साफ-सफाई करने एवं जेल में निरूद्ध जेल बंदियों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने तथा ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जेल में उपस्थित महिला बंदियों से भी चर्चा कर उनके लंबित प्रकरणों की स्थिति जानी एवं महिला बैरक में निरूद्ध महिला बंदियों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। जेल निरीक्षण के दौरान जेल में 158 पुरूष एवं 06 महिला बंदी निरूद्ध होना पाए गए तथा कोई भी गर्भवती महिला अथवा 05 वर्ष से कम आयु के बच्चे नहीं पाए गए। निरीक्षण के दौरान बंदियों ने अपनी समस्याएं प्रधान जिला न्यायाधीश को बताई जिसका उचित निराकरण करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बांदा। पति ने पान मसाला खाने से मना किया तो नाराज महिला ने बुधवार की देर शाम फंदा लगाकर जान दे दी।
04/07/2025
सूचना..अब इस ओर चलेगा बुल्डोजर द्वारा अतिक्रमण हटाया अभियान शुरू होगा किरन चौराहे से डाक्टर सिंह ,पद्माकर चौराहे, बाकरगंज चौराहा से सीधे छावनी मयूर टॉकीज और गुलर नाका तक निवासी अपनी/2 दुकान व सामान हटाना शुरू कर दे जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी
04/07/2025
प्रति सप्ताह पटवारियों को दिया जा रहा राजस्व कार्यों का लक्ष्य…… कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे
04/07/2025
पलवल के सी एम ओ डॉ जय भगवान जाटान जेल में बंद
04/07/2025
भारतीय जनता पार्टी (BJP) का अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? इस पर फिलहाल सस्पेंस बरकरार है.
04/07/2025
अम्बेडकर प्रतिमा के पास शराब ठेका खुलने पर भड़के स्थानीय लोग, पुलिस कमिश्नर से की ठेका हटाने की मांग
04/07/2025
*कलेक्टर ने की महिला एवं बाल विकास विभाग के काम-काज की समीक्षा*
04/07/2025
शांतिपूर्ण तरीके से मोहर्रम पर्व मनाने को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
04/07/2025
जानलेवा हमला करने वाला अभियुक्त तमंचा समेत गिरफ्तार
04/07/2025
साइबर ठगी का शिकार हुए आठ लोगों के 10 लाख 69 हजार रुपए वापस
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!