
लोकसभा चुनाव 2024की मतगणना कार्य 04 जून को कलमना यार्ड परिसर मे किया गया। जिला प्रशासन द्वारा यहां पर मतगणना हेतु व्यव्स्था की गई। गर्मी से बचने के लिए ग्रीन नेटशेड से मतगणना स्थल के बाहर के हिस्से को ढककर रखा गया था। मतगणना स्थल पर बड़े बड़े कुलर के साथ ही पेयजल की भी पर्याप्त व्यवस्था रखी गई। जिलाधिकरी द्वारा मीडिया कर्मियो के लिए विशेष कक्ष तैयार करवाए गए थे जिसमे एलसीडी कंप्युटर आदि की व्यवस्था की गई थी। मतगणना के हर पल की जानकारी समय समय पर दिये जा रहे थे। मतगणना केंद्र पर सभी के लिए खान-पान सहित वाहन के पार्किंग की उत्तम व्यवस्था की गई थी यहां मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।