A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरे

4 दिवस दौरे पर आयी राजयपाल अनुसुईया उइके,,जिले की हलचल

जिले की खबरे

जिले की खबर पर 4 दिनो के परवास पर राजयपाव अनुसुइया उईके छिंदवाडा सुबह 10.00 बजे पहुंची,वे कई कारयकरम पर हिलसा लेंगी । चुनाब समपनन होने के बाद जिले पर कई योजनाओ की बैठके हो रही है, जिला कलेकटर नै औचक निरिछण करने कोयला खान पहुंचे वहा अधीकारी के साथ बैठर किया तथा परयावरण पखबाडा पर चरचा किया ।

दामाद ने भाईयोो और याथी के साथ मिलकर ससुर की धारधार हथियार से हमला किया जिससे ससुर कि मौके पर हतया हो गयी तथा कुछ बचाब पर आये लोगे घायल हुये है । पुलिस ने मारग कायम कर के आरोपी को हिरालत पर ले लिया है ।
जल सकट पर जिले की जनता पप पानी का संकट गहरा रहा है जिले कि कुछ गाव पर पानी की समसया से लोगो पर आकरोश है।
हलरी बारिश से किसान फसल बौनी पर लगे ।

नव निरवाचित सांसद विव्क बंटी साहू शपथ गरहण दौरे पर दिलली पहुंचे ,,,,आप को बताते चले की एनडीए की तीसरी बार देश पर सरकार बनी है देश की जनता ने मेदी जी चुनी है विकसित भारत पर आने बाले 5 साल पर देश और भी ससकत बनेगा ।
जिले की अमरबाडा विधानसभा के लिये उपचुनाब के लिये अधिसूचना जारी चुनाब आयोग ने जारी कर दिया है ।

Vande Bharat Live Tv News

RANJEET DAHERIYA CHHINDWARA MP

मैं वंदे भारत का सिटी रिपोर्टर जिला छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश से अपने आसपास की खबरें एवं जनहित समस्याओं को पहुंचता हूं,,,6263470137
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!