जिले की खबर पर 4 दिनो के परवास पर राजयपाव अनुसुइया उईके छिंदवाडा सुबह 10.00 बजे पहुंची,वे कई कारयकरम पर हिलसा लेंगी । चुनाब समपनन होने के बाद जिले पर कई योजनाओ की बैठके हो रही है, जिला कलेकटर नै औचक निरिछण करने कोयला खान पहुंचे वहा अधीकारी के साथ बैठर किया तथा परयावरण पखबाडा पर चरचा किया ।
दामाद ने भाईयोो और याथी के साथ मिलकर ससुर की धारधार हथियार से हमला किया जिससे ससुर कि मौके पर हतया हो गयी तथा कुछ बचाब पर आये लोगे घायल हुये है । पुलिस ने मारग कायम कर के आरोपी को हिरालत पर ले लिया है ।
जल सकट पर जिले की जनता पप पानी का संकट गहरा रहा है जिले कि कुछ गाव पर पानी की समसया से लोगो पर आकरोश है।
हलरी बारिश से किसान फसल बौनी पर लगे ।
नव निरवाचित सांसद विव्क बंटी साहू शपथ गरहण दौरे पर दिलली पहुंचे ,,,,आप को बताते चले की एनडीए की तीसरी बार देश पर सरकार बनी है देश की जनता ने मेदी जी चुनी है विकसित भारत पर आने बाले 5 साल पर देश और भी ससकत बनेगा ।
जिले की अमरबाडा विधानसभा के लिये उपचुनाब के लिये अधिसूचना जारी चुनाब आयोग ने जारी कर दिया है ।