A2Z सभी खबर सभी जिले कीLok Sabha Chunav 2024अन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरप्रताप गढ़

ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को पूजे गये हनुमतलला, भण्डारों में उमड़े श्रद्धालु

ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को पूजे गये हनुमतलला, भण्डारों में उमड़े श्रद्धालु

लालगंज, प्रतापगढ़। ज्येष्ठ माह के चौथे मंगलवार को मन्दिरों और घरों में हनुमान जी महराज की पूजा अर्चना में भक्तों को संकट कटै मिटै सब पीरा जो सुमिरै हनुमत बलवीरा के सुमिरन में देखा गया। वही बाजारो तथा धार्मिक स्थलों पर भण्डारे में भी श्रद्धालुओं ने प्रसाद व जगह जगह हुए शरबत वितरण में गला तर किया। बाबा घुइसरनाथ धाम में रमेश तिवारी व कुसुम तिवारी के संयोजन में सुन्दरकाण्ड के पाठ व सामूहिक हवन में श्रद्धालु भगवान की आराधना में भावविभोर दिखे। यहां आयोजन में बाबा उमाशंकर मिश्र, शोभ नाथ तिवारी, तारा मिश्रा, अरूण पाण्डेय, रामकृष्ण मिश्र, रामबोध शुक्ल, अनिल महेश ने प्रबन्धन में सराहनीय भूमिका निभायी। लालगंज के उदियापुर में हाइवे किनारे स्थित हनुमान जी के मंदिर में सामूहिक श्री हनुमान चालीसा के पाठ में श्रद्धालु उमड़े दिखे। कार्यक्रम का संयोजन समाजसेवी राजेन्द्र प्रसाद मौर्य ने किया। वही पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में देवाधिदेव महादेव के श्रृंगार को भगवान बजरंग बली के स्वरूप में भव्यता को श्रद्धालु अपलक निहारते दिखे। यहां महन्त मयंक भाल गिरि के संयोजन में हनुमान जी की विशेष आरती में श्रद्धालुओं का समागम दिखा। ज्येष्ठ माह के मंगलवार को लेकर लालगंज समेत बाजारों में राहगीरों तथा श्रद्धालुओं के लिए जगह जगह हनुमान भक्तों ने शरबत वितरण का भी उत्साहजनक प्रबंधन किया।

Back to top button
error: Content is protected !!