प्रवेश उत्सव का आयोजन सम्पन्न
गाडरवारा l शासन की मंशा अनुसार प्रदेश की प्रत्येक शासकीय शाला में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जाना है इसी तारतम्य मैं शासकीय नवीन हाई स्कूल बिछुआ में मंगलवार को प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथियों के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक भार्गव, वरिष्ठ भाजपा नेता रामकुमार पाराशर, वरिष्ठ समाजसेवी राजेश गुप्ता, ग्राम पंचायत सरपंच वंदना धानक, उपसरपंच तुलसा दुबे, पूर्व जनपद सदस्य विष्णु गुर्जर, मिस्टर कीर, सरपंच डालचंद, रामकुमार दुबे, प्राचार्य सतीश नायक, सचिव कमलेश पटेल आदि उपस्थित रहे l कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन किया गया तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत विद्यालय परिवार द्वारा किया गया l इसके पश्चात प्राचार्य सतीश नायक द्वारा स्वागत भाषण तथा कार्यक्रम की रूपरेखा रखी l उद्बोधन की श्रंखला में भाजपा नेता अशोक भार्गव ने कहा कि आप सभी बच्चों को मन लगाकर मेहनत करनी है ताकि अच्छे अंकों से पास हो सके l शिक्षकों को भी बच्चों के साथ मन लगाकर मेहनत करनी है ताकि आपके विद्यालय के अलावा ग्राम, जिला का नाम रौशन हो सके अंत में उन्होंने कहा कि विद्यालय की जो भी समस्या सामने आयेगी उसका निराकरण किया जाएगा l उन्होंने विद्यालय की मांग पर खुद के निजी व्यय पर एक कंप्युटर सेट विद्यालय को प्रदान करने की घोषणा की l कार्यक्रम को राजेश गुप्ता, रामकुमार पाराशर ने भी संबोधित करते हुये विद्यालय का उन्नयन करवाने की बात कही l कार्यक्रम में मंच का संचालन राजेंद्र मेहरा पत्रकार एवं आभार प्रकट सतीश नायक प्राचार्य द्वारा किया गया l कार्यक्रम में शिक्षिका संगीता मेहरा, शिक्षक शरद गुप्ता, अमित रजक ,अमित नागवनशी , दामोदर जाटव के अलावा स्कूल के बच्चे तथा ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l
2,531 1 minute read