
सूत्रों से मिली खबर के अनुसार राजस्थान के कृषि मंत्री डा.किरोड़ी लाल मीणा ने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा सीएम भजनलाल शर्मा को भेज दिया है. अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है । पिछले कई दिनों से डा. मीणा अपने कार्यालय नहीं जा रहे थे इससे विभिन्न तरह के कयास लगाए जा रहे थे। उन्होंने एक्स पर कहा कि रघुकुल रीत सदा चली आई प्राण जाए पर वचन न जाए। ज्ञात हो लोकसभा चुनावों के दौरान डा. मीणा ने कहा था कि मेरे प्रभाव क्षेत्र में आने वाली एक भी सीट पर यदि भाजपा की हार हुई तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। वर्तमान स्थिति को उसी वक्तव्य से जोड़ कर देखा जा रहा है। यद्यपि अभी इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ है पर सम्पूर्ण राजनीतिक गलियारों में अफवाहों का बाजार गर्म है।
[yop_poll id="10"]