
*पूरनपुर तहसील क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के हुए नुकसान को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा उप जिला अधिकारी पूरनपुर पीलीभीत को सौपा ज्ञापन।***पूरनपुर तहसील क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के हुए नुकसान को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के द्वारा उप जिला अधिकारी पूरनपुर पीलीभीत को सौपा ज्ञापन।**
पूरनपुर अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने पूरनपुर तहसील सभा कार्य में एकत्र होकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान की भरपाई के लिए जमकर की नारेबाजी किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बैंकों के द्वारा किसानों के खातों में से फसल बीमा काट लिया जाता है और लगातार बारिश होने के कारण किसानों की सब्जियां एवं धान की लगाई हुई फसल का जो भारी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई बैंकों के द्वारा करनी चाहिए जिससे कि किसानों को सुवोलियत मिल सके अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ताओं ने भरी जोश व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित इलाकों में जांच की जाए निरीक्षण किया जाए और जो भी जिस भी किसानों का नुकसान हुआ है उसकी जल्द से जल्द भरपाई की जाए बैंकों के द्वारा जो किसानों के बैठे में से बीमा के पेमेंट काट लिया जाता है उसका उन्हें लाभ दिया जाए भारी नुकसान से किसान हताश एवं परेशान हो चुका है लगातार बारिश ने किसानों को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है एक बार धान की रोपाई करना किसानों के लिए मुश्किल है लेकिन ज्यादा बारिश के द्वारा की हुई धान की फसल की रोपाई द्वारा करनी पड़ रही है किसानों का आर्थिक बोझ बढ़ रहा है गन्ने की फसल गिर चुकी है पहले किसानों के द्वारा अपनी लगाकर गाने की फसल को तैयार किया गया बीमारी का प्रकोप बहुत हैवी रहा अंत में किसानों की तैयार फसल बर्बाद हो गई। हजार संगठन बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के हुए नुकसान को लेकर किसानों के साथ है पूरनपुर तहसील क्षेत्र के चंदिया हजारा एवं आशुतोष के दर्जनों गांव में भारी नुकसान हो चुका है किसान हताश और परेशान हो चुका है अखिल भारतीय महासभा के कार्यकर्ताओं ने तहसील सभागार में धरना प्रदर्शन कर किसानों के हुए नुकसान को लेकर एकजुट होकर चलने को कहा सभी को संगठन का साथ दें सभी किसानों की बाढ़ से खराब हुई फसलों की भरपाई हो सके इस मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के कार्यकर्ता एवं पत्रिका पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।**धान की रोपाई कर चुके किसानों के लिए बारिश बनीं मुसीबत* *
पीलीभीत जिले में लगातार धान की रोपाई हो रही है लगातार बारिश में किसानों की चिंता बढ़ा दी गई है क्योंकि ताजा लगा धन पर लगातार पानी भरे रहने के कारण पौधा सड जाने के आकांक्षा बनी रहती है किसानों को यह चिंता सता रही है की पौध सड़ने के बाद दोबारा धान की रोपाई करनी पड़ सकती है जिससे कि किसानों का आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा 72 घंटे से ज्यादा डूबे हुए धन की फसल बर्बादी की कगार पर पहुंच चुकी है।