
पौधारोपण अभियान में बर्दाश्त नहीं होगी लापरवाही : डीएम
कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक
अंबेडकरनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम ने पौधरोपण अभियान के तहत शनिवार देर शाम बैठक की। मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पौधारोपण अभियान की तैयारियों को भी परखा। डीएम अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि पौधरोपण अभियान को यहां अत्यंत बेहतर ढंग से चलाया जाएगा।
पूर्व में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 20 जुलाई को वृहद पौधारोपण हेतु गृह विभाग व पुलिस विभाग को 8600, उद्यान विभाग को एक लाख 66 हजार 374, स्वास्थ्य विभाग को 12 हजार 775, श्रम विभाग को दो हजार 880, उच्च शिक्षा विभाग को 19 हजार 452, प्राविधिक शिक्षा को छह हजार 372, बेसिक शिक्षा विभाग को 14 हजार 896, माध्यमिक शिक्षा विभाग को 12 हजार 194, पावर कॉर्पोरेशन को तीन हजार 583, उद्योग विभाग को 13026,सहकारिता विभाग को 7600 पौधे रोपने हैं।
इसके अलावा पशुपालन विभाग को चार हजार 266, कृषि विभाग को 35 हजार, जल शक्ति विभाग को 11 हजार 732, लोक निर्माण विभाग को 12 हजार 701, नगर विकास विभाग को 24 हजार 433, पंचायती विभाग को एक लाख 37 हजार 579, राजस्व विभाग को एक लाख 13 हजार 49, ग्राम विकास विभाग को 13 लाख 48 हजार 671, पर्यावरण विभाग को 80 हजार 676, वन विभाग को 12 लाख 24 हजार 700 पौधरोपण कराना है।
इसके लिए स्थान चिह्नित करने के साथ ही पौधे लगाने के लिए गड्ढों की खुदाई करा लेने का निर्देश डीएम ने दिया। कहा कि इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एडीएम डॉ. सदानंद गुप्त, डॉ. उमेश तिवारी, सीएमओ डॉ. राजकुमार समेत संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।