महाराष्ट्र की राज्य सरकार की चर्चित मांझी लाड़की लाडली बहिण योजना शुरू करने के बाद अब इसी तर्ज पर एक और नई योजना “लाडला भाई” शुरू करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज आषाढ़ी एकादशी पर महाराष्ट्र के पंढरपुर विठ्ठल मंदिर मे दर्शन करने पहुंचे थे। जहां पर दर्शन पूजन के बाद मीडिया बंधुओ को इस नई योजना की जानकारी दी। सीएम शिंदे ने घोषणा की कि लाडला भाई योजना के तहत राज्य सरकार युवाओ को कारखानो मे आपरेंटिशिप के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। जिसमे युवाओ को व्यवहारिक कार्या का अनुभव प्राप्त होगा। सीएम शिंदे ने कहा कि इससे युवाओ को बेरोजगारी दूर करने मे मदद भी मिलेगी। इस योजना कै अंतर्गत युवाओ को वजीफे के साथ कारखानो मे अपरेंटिशिप से सीखने गका अवसर प्राप्त होगा।सीएम शिंदे ने कहा कि युवाओ को उनकी शैक्षणिक योग्यतानुसार विभिन्न वित्तीय लाभ दिये जायेगे। ”बारहवी उत्तीर्ण युवाओ को 6,000हजार रूपय मासिक डिप्लोमाधारी युवाओ को 8,000 हजार रूपय मासिक एवं स्नातक वाले युवाओ को 10,000हजार रूपय मासिक सरकार देगी।
2,509 Less than a minute