A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेक्राइमछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीलाइफस्टाइल

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, महिला की मौत

श्रवण साहू,कुरूद/धमतरी। शुक्रवार को नेशनल हाईवे 30 कुरूद के काली मंदिर के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार मां बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर घायल मां-बेटे को सिविल अस्पताल पहुँचाया। जहाँ डाक्टरों ने महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए धमतरी रेफर किया। धमतरी ले जाते वक्त महिला की मौत हो गईं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पचरी पारा कुरूद निवासी दुलारी ध्रुव 45 वर्ष अपने बेटे हेमलाल ध्रुव 25 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एलएम 1376 में सवार होकर केनाल रोड होते हुए हाइवे की तरफ जा रहे थें। तभी काली मंदिर मोड़ के पास रायपुर के तरफ से तेज गति से आ रही कार क्रमांक सीजी 05 एएल 0850 ने जबरदस्त ठोकर मार दी। ठोकर लगने से मां बेटे सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। ठोकर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार का बोनेट पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक और कार दोनों की स्पीड तेज थी। इस कारण जबरदस्त टक्कर हुई। बाइक अचानक मुड़ने के कारण कार चालक देख नही पाया। बताया जा रहा है कि कार चालक को मामूली चोटें आईं हैं। कुरूद पुलिस मौके पर पहुंच हादसे की जांच में जुटी हुई हैं।

Back to top button
error: Content is protected !!