A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरबिहार

नए अपराधिक कानूनों को लेकर महिलाओं को किया गया जागरूक

उदवंतनगर – नए अपराधिक कानूनों की जानकारी देने को लेकर उदवंंतनगर स्थित गढ़ भवानी मंदिर के प्रांगण में एसआई शाम्भवी सिंह की अध्यक्षता में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं व युवतियों के साथ बैठक आयोजित किया गया जिसमें नए अपराधिक कानूनों की विधिवत जानकारी दी गई। कानून में होने वाले बदलाव, गुड पुलिसिंग, कारवाई में पारदर्शिता, पुराने धाराओं में बदलाव आदि के संबंध में बताया गया। मौजूद हेल्प डेस्क के सिपाही रितु कुमारी ने बताया कि नई व्यवस्था पूर्णतया डिजिटल है।केस की अद्यतन स्थिति की जानकारी आप आन लाइन देख सकते हैं।किसी से कुछ भी पूछना नहीं पड़ेगा। कुछ धाराओं को भी बदला गया है। कुछ धाराऐं आपस में मर्ज कर दी गई है।नए कानून में आरोपी सहित सबके हित की बात कही गई है। एसआई शाम्भवी सिंह ने कहा कि गवाह का बयान से मुकरना अब मुश्किल होगा।सभी कारवाई कैमरे के सामने होगी। जागरूकता बैठक में दहेज प्रथा,बाल विवाह, लड़कियों के साथ छेड़खानी तथा घरेलू हिंसा के सुसंगत धाराओं को बतलाया गया। जागरूकता बैठक में जीविका के कुसुम देवी, खुशी सिंह,दिव्य साक्षी, पिंकी देवी,आरती देवी,प्रेमशीला देवी सहित अन्य महिलाएं व किशोरियां मौजूद थीं।

Back to top button
error: Content is protected !!